Saturday, October 24, 2009

"Life is about achieving, its not about Achievements.."

"Achievement might not give happiness, but being happy is the biggest achievement of life.."

कुछ पा लेना ज़िन्दगी नहीं, कुछ पाने की चाहत और उस पर लगने वाली मेहनत का नाम ज़िन्दगी है। पा लेने का बाद कभी कभी सोचना पडता है की आगे क्या करें, अकसर मकसद खो जाता है, इसलिए सफर के मजे लो, और जब ज़िन्दगी खत्म हो, तब एक बार पीछे मुड के देखना, बहुत सारी मंजिलें साथ दिखेंगी। कुछ ऐसे पल जिन्हें तुम फिर से जीना चाहो, कुछ पल जिनके लिए तुम एक बार और मरना चाहो। अपनी ज़िन्दगी को हँसी खुशी के साथ जीने और हर हमराही के साथ वक्त बिताते हुए चलना ही सही मायने में जिन्दगी है, ज़िन्दगी की मंजिल है। उसे पाओ......

कुछ शायरी..!!! आप्के लिये..!!

चाहत पर किसी की ऐतबार ना करना,
किसी की याद में दिल बेकरार ना करना,
दिल टूट के सीने में दुखता है बहुत,
सपनों में रहकर कभी प्यार ना करना ॥

चोट खा के ज़िन्दगी में पछता रहे हैं,
खो के रास्ते में चले जा रहे हैं,
स्पने पे ऐतबार किया जो अपना बन ना सका ,
वो धुन गुनगुना रहे हैं, जो गीत बन ना सका॥

इंतज़ार, ऐतबार, तकरार, बरकरार है,
मेरे अन किये इज़हार पर लाखों इंतज़ार है,
प्यार को बता के दोस्ती हम रुस्वाइयाँ बचाते हैं,
और एक परवाने की तरह समा में जल जाते हैं॥

गहराइयों को किनारे कहाँ मिलते हैं,
जमीन को सितारे कहाँ मिलते हैं,
टूट जाते हैं जो दिल किसी की तस्वीर से,
उस दिल को सहारे कहाँ मिलते हैं॥